गाज़ियाबाद, जनवरी 1 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीडीए के पोर्टल में दिक्कत आने से नक्शा पास कराने में परेशानी हो रही है। इस कारण आवेदक परेशान है। आवेदकों की परेशानी दूर करने के लिए प्राधिकरण उनके नक्शे पास कराने में जुटा है। जीडीए सहित प्रदेश के सभी प्राधिकरण में लो रिस्क और हाई रिस्क नक्शे पास किए जाते हैं। लो रिस्क नक्शे में आवासीय, व्यवसायिक व औद्योगिक भूखंड के नक्शे शामिल होते हैं। जबकि हाई रिस्क नक्शों में ग्रुप हाउसिंग व सोसाइटी के नक्शे शामिल होते हैं। शासन ने इन नक्शों को पास करने की ऑनलाइन व्यवस्था लागू की थी। इसके तहत शासन ने सभी प्राधिकरणों के लिए ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (ओबीपीएएस) पोर्टल तैयार किया। इस पोर्टल के शुरू होने के बाद से ही प्राधिकरणों में ऑनलाइन नक्शे पास होने लगे। अब पिछले दिनों सरकार ने नया भवन न...