मथुरा, अप्रैल 22 -- तहसील छाता में पिछले चार दिनों से नकल खतौनी पोर्टल मेंटेनेंस होने की वजह से बंद है। जिसके कारण खतौनी भूमि रिकॉर्ड की प्रक्रिया बाधित हो रही है। तहसील छाता की नकल खतौनी ऑफिस का कार्य इस कारण पिछले चार दिनों से ठप पड़ा हुआ है। किसान बिना नकल खतौनी लिए वापस जा रहे हैं। जिससे किसानों के कामों पर भी प्रभाव पड़ा है। उप जिला अधिकारी छाता श्वेता ने बताया कि पोर्टल मेंटेनेंस होने की वजह से पिछले चार दिनों से तहसील नकल ऑफिस पर कामकाज बंद है। बुधवार को पोर्टल मेंटेनेंस कार्य पूरा होने की संभावना है। इसके बाद नकल खतौनी ऑफिस पर काम चालू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...