बागपत, जून 24 -- दिव्यांग पोर्टल राज्य स्तर पर बंद है। इसके चलते दिव्यांगों के आवेदन हालांकि ऑनलाइन हो रहे हैं, लेकिन इनकी ई- केवाईसी का काम रूका हुआ है। इसके चलते जिलेभर में 50 से ज्यादा दिव्यांग प्रमाणपत्रों की इकेवाईसी अटकी हुई है। दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाने के लिए शारीरिक रूप से अक्षम लोग सीएमओ कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। तकनीकी खराबी की वजह से गत छह जून से दिव्यांग पोर्टल राज्य स्तर पर बंद पड़ा है। हालांकि जन सेवा केंद्रों पर दिव्यांगों के ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं, लेकिन आवेदन ऑनलाइन अपलोड किए जाने के बाद इनकी इकेवाईसी का काम बंद पड़ा है। इकेवाईसी न होने से दिव्यांगों के प्रमाणपत्र नहीं बन रहे हैं। प्रमाणपत्रों की इकेवाईसी कराने के लिए नोडल अधिकारी राज्य स्तर पर संपर्क कर रहे हैं। लेकिन सफलता नहीं मिल रही है। इधर, दिव्यांग प्रमाण...