नैनीताल, जुलाई 4 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। सभी कार्मिकों की सेवा पुस्तिका, व्यक्तिगत पत्रावलियां एवं पेशन पत्रों को एचआरएमएस पोर्टल पर 15 जुलाई तक डिजिटाइजेशन करना अनिवार्य है। मुख्य कोषाधिकारी रिचांशु शर्मा ने जिले के सभी आहरण-वितरण अधिकारियों से कहा है कि प्रत्येक कार्मिक की सेवा पुस्तिका में दर्ज सेवा संबंधी सभी अभिलेखों, नियुक्ति आदेश, पदोन्नति आदेश, निलंबन, स्थानान्तरण, एलपीसी, समयमान वेतनमान, विभिन्न प्रकार की अग्रिम कटौतियों, उपार्जित अवकाश के आदेश पत्रों को अपलोड करें। सेवा पुस्तिका में अंकित सभी सेवा संबंधी पूर्ण विवरण, सूचनाएं ऑनलाईन भरकर सेवा पुस्तिका तैयार की जाएगी। साथ ही सिस्टम से जीपीएफ पासबुक भी तैयार की जाएगी। मुख्य कोषाधिकारी ने ये काम 15 जुलाई तक पूर्ण कर लेने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...