आरा, मई 11 -- आरा। ई-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर चार शिक्षकों से शोकॉज किया गया है। डीपीओ एसएसए ने माचा जनता प्लस टू स्कूल राजापुर के शिक्षक वाल्मिकी कुमार, अरुण कुमार व सविता कुमारी और प्लस टू स्कूल पीरो की शिक्षिका सबीहा खातून से शोकॉज किया है। इनके अलावा दो अन्य शिक्षकों से भी शोकॉज किया गया है। नौ मई को रेंडमली कुछ स्कूल के शिक्षकों की ओर से ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज ऑनलाइन हाजिरी की जांच की गयी। इस दौरान देखा गया है कि इन शिक्षकों की ओर से काफी विलंब से अटेंडेंस सेल्फी इन किया गया है। जबकि विभाग की ओर से निर्धारित समय पर ही सभी शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज की जानी है। इस संबंध में विभाग की ओर से समय-समय पर दिशा-निर्देश दिया जाता रहा है। डीपीओ ने पूछा है कि क्यों नहीं मनमानेपन व विभा...