मधेपुरा, अप्रैल 25 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। सीएचसी में एएनएम व सीएचओ की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकत्सिा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार ने की। बैठक में सीएचसी प्रभारी ने सभी सीएचओ व एएनएम को समय से अपने केंद्र पर पहुंचकर कर आरसीएच, डाटा एंट्री शत-प्रतिशत करने का नर्दिेश दिया। उन्होंने कहा कि भाभ्या पोर्टल, औषधि पोर्टल व सभी पोर्टल का कार्य शत प्रतिशत करना सुनश्चिति करें। एनसीडी पोर्टल पर सीबैक फॉर्म लेकर डाटा अपलोड करें। श्री कुमार ने एएनएम और उत्प्रेरक को नर्दिेश दिया कि सभी आशा का सर्वे ड्यू लस्टि रजस्टिर एक सप्ताह में संधारित करें। एक सप्ताह के अंदर पूरा नहीं करने वाले आशा की सूची जमा करें। उनके उपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद बीसीएम प्रेमशंकर कुमार ने कहा कि सभी एएनएम वर्तमान समय मे...