संभल, जुलाई 11 -- माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति यूपीएमएसपी पोर्टल पर दर्ज करने के आदेश के बाद जिले के विद्यालय रूचि नहीं दिखा रहे। डीआईओएस की समीक्षा में इसका खुलासा हुआ। ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज न करने वाले 145 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को चेतावनी दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार ने बताया कि एक जुलाई से माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को शिक्षकों समेत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड़ करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद विद्यालयों की ओर से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब इन विद्यालयों की ओर से लापरवाही बरतते हुए उपस्थिति पोर्टल पर अपलोड नहीं की जा रही है। गुरुवार को की गई समीक्षा में सामने आया कि जिले के 232 माध्यमिक विद्यालयों में से केवल 87 विद्यालयों की ओर से पोर्टल प...