मेरठ, अक्टूबर 8 -- मानव सम्पदा पोर्टल पर अब हाईस्कूल शिक्षकों की ऑनलाइन आवेदन के बाद ही छुट्टी मंजूर होगी। शासन ने स्पष्ट किया है कि मौखिक या पत्र द्वारा भेजा गया आवेदन मान्य नहीं होगा। ऐसा करने वालों को अनुपस्थित माना जाएगा। इस आदेश के बाद शिक्षकों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई ने इसे पारदर्शिता की दिशा में कदम बताया तो कुछ ने इसे शिक्षक वर्ग की गरिमा से जुड़ा मुद्दा बताया। आदेश का स्वागत, भागदौड़ से मिलेगी राहत राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील भड़ाना ने कहा कि यह व्यवस्था स्वागत योग्य है। अब शिक्षकों को फाइलों और कागजों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी समय पर पोर्टल पर किए गए आवेदन का निस्तारण करें तो यह व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकेगी। शिक्षक गैर जिम्मेदार नहीं माध्यमिक शिक्...