महाराजगंज, जनवरी 31 -- सिन्दुरिया। मिठौरा क्षेत्र के बड़हरामीर निवासिनी प्रतिमा साहनी ने सिपिग्राम्स पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर राशनकार्ड बनवाने की मांग की है। बताया कि वह गरीब लाचार महिला है। उसके पति बाहर रहकर रोजी-रोटी का इंतजाम करते हैं। उसने माह जनवरी 2024 में राशन कार्ड (पात्र गृहस्थी) के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन तब से अब तक राशन कार्ड जारी नहीं हो सका। बताया कि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं और राशन के बिना खाद्यान्न संकट उत्पन्न हो जा रहा है। उसने उच्चाधिकारियों से राशनकार्ड बनवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...