कन्नौज, अगस्त 2 -- कन्नौज, संवाददाता। पंजीकृत 1634 के सापेक्ष 1604 बच्चों को टीकाकरण का कार्य पोर्टल पर प्रदर्शित हैं। समन्वय स्थापित कर छूटे हुये 30 बच्चों के टीकाकरण की कार्यवाही पूर्ण करें। डिलीवरी के समय से ही स्टॉफ नर्स अपडेट रहें, तभी नवजात शिशुओं का शत्-प्रतिशत टीकाकरण एवं पोर्टल पर अपडेशन सुनिश्चित होगा। कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की फीडिंग पोर्टल पर शत-प्रतिशत होनी चाहिए।यह बात जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान। जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाये जाने में खराब प्रगति पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिये कि आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के कार्य में प्रगति ठीक करें, अन्यथा संबंधित की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होनें कहा कि समस्त एमओआई...