मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- औराई। प्रखंड सभागार में शनिवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। बिहार ई ग्राम कचहरी पोर्टल पर मुकदमा को रजिस्ट्रेशन करने के विषय पर आधारित प्रशिक्षण में ग्राम कचहरी सचिव, न्याय मित्र, सरपंच व उपसरपंच शामिल हुए। कार्यपालक सहायक मनोज कुमार ने ग्राम कचहरी में शिकायत के पोर्टल पर ऑनलाइन परिवाद दर्ज करने के तरीके की जानकारी, पब्लिक डोमेन पर वादी अपनी समस्या को कैसे दर्ज करे, ग्राम कचहरी पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करने की जानकारी दी। इस मौके पर न्यायमित्र साकेत कुमार, जयपुरंजय वर्मा, ग्राम कचहरी सचिव ध्रुव पासवान, राकेश साफी, सुरेश ठाकुर, सरपंच शीबा प्रवीण, रामपुकार राय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...