भभुआ, अगस्त 13 -- (पेज चार) रामपुर। प्रखंड के बीआरसी सभागार भवन में बुधवार को प्रधान शिक्षकों की बैठक हुई। पिछली बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गई। उनसे कहा गया कि आपलोगों को बार-बार निर्देशित किया जाता है कि कक्षा 1, 6, 9 व 11 में जिन नए छात्रों का नामांकन हुआ है, उनका डाटा विभागीय पोर्टल पर अपलोड शत-प्रतिशत करें। लेकिन, आपलोग ऐसा नहीं कर रहे हैं। यह काम हर हाल में करना है। ऐसे नहीं करने पर आपके खिलाफ कार्रवाई होगी। जिस विद्यालय में 75 प्रतिशत बच्चे उपस्थित हुए हैं, उनका डाटा ई शिक्षा कोष पोर्टल पर शत प्रतिशत अपलोड करना है। उन्हें बच्चों के बीच नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण करने को कहा गया। पुस्तक वितरण के बाद उसकी उपयोगिता कार्यालय में देना सुनिश्चित करें। इसके अलावा विभागीय कई दिशा- निर्देश दिया गया। बैठक में सभी प...