छपरा, अप्रैल 29 -- छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) को लेकर आयोजित समीक्षात्मक बैठक में कई अहम निर्देश जारी किए गए। बैठक के दौरान डीईओ ने कहा कि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर प्रतिदिन प्रविष्टि नहीं करने वाले विद्यालयों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पोर्टल पर नियमित प्रविष्टि पारदर्शिता व नियंत्रण के लिए अनिवार्य है।वहीं, जिन विद्यालयों द्वारा स्टील प्लेट/थाली की खरीद में वेंडर को भुगतान नहीं किया गया है, उन्हें अपने बैंक खाता का स्टेटमेंट व लिखित आवेदन जिला कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है। यह मामला उन विद्यालयों से जुड़ा है जिन्हें अब तक जिला से खाते में राशि प्राप्त नहीं हुई है।पोषण वाटिका से संबंधित प्रगति की चर्चा करते हुए ...