मुजफ्फरपुर, अप्रैल 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ई-शिक्षा कोष पर नाम नहीं फिर भी छात्रवृत्ति का आवेदन कर सकेंगे। बिहार आधार ऑथेंटिकेशन फ्रेमवर्क (बाफ) प्रणाली की प्रकिया पूरी कर विभिन्न कोर्स के छात्रों से छात्रवृति के लिए आवेदन लिये जाएंगे। अभी ई-शिक्षा कोष के आधार पर केवल इंटर व समकक्ष कोर्स की छात्रवृति के लिए आवेदन लिया जा रहा। अन्य कोर्स के लिए छात्रवृति में आवेदन लेने की प्रक्रिया पर रोक लगाई गई थी। शिक्षा विभाग के सचिव ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि बिहार आधार ऑथेंटिकेशन फ्रेमवर्क के तहत इनके आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाए। माध्यमिक शिक्षा निदेशक इसका अनुपालन करवाएंगे। कल्याण विभाग को इसका जिम्मा दिया गया है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए प्रक्रिया कल्याण विभाग पूरी करवाएंगे ताकि अन्य कोर्स के छात्र-छात्राओं को भी छात्रव...