गोपालगंज, सितम्बर 22 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत कक्षा छह से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों के छात्रों के नवाचार को विज्ञान-गणित के शिक्षकों द्वारा ईएमएआईएस पोर्टल पर अपलोड करना है। जिले के करीब 550 स्कूलों के द्वारा नवाचार अपलोड कर दिया गया है। लेकिन, करीब एक हजार स्कूलों द्वारा नवाचार अपलोड नहीं किया गया है। इस संबंध में डीईओ योगेश कुमार ने सभी बीईओ को पत्र भेजा है। जिसमें कहा है कि जिन स्कूलों का नवाचार अपलोड है उसके एचएम व गणित-विज्ञान शिक्षकों का वेतन जारी कर देंगे। वहीं, नवाचार लोड नहीं करनेवाले स्कूलों के एचएम व गणित-विज्ञान शिक्षकों का वेतन स्थगित रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...