गुड़गांव, दिसम्बर 20 -- गुरुग्राम। किसान की ओर से पोर्टल पर दर्शाई गई फसल का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। सरकार के पास सभी किसानों का ब्योरा आने के बाद उन्हें मंडी में बुलाना आसान हो जाता है। किसानों के मोबाइल फोन नंबर पर मैसेज भेजकर उन्हें मंडी में किस दिन व किस वक्त आना है। जिले के किसानों से आह्वान किया गया है कि जो किसान अपने खेतों में रबी फसलों की बुवाई कर चुके हैं। वे उपरोक्त पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करा लें। कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ अनिल तंवर ने बताया कि फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए संबंधित किसान के पास परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है। फसलों का पंजीकरण https://fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...