गुड़गांव, जून 21 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम नगर निगम ने अपनी संपत्तियों के बेहतर रखरखाव, उपयोग पर नज़र रखने और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। निगम ने एक नई समिति का गठन किया है, जो अब (म्यूनिसिपल एसेट मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल पर नगर निगम की सभी भूमि से जुड़े रिकॉर्ड को अपडेट करेगी। यह समिति न केवल रिकॉर्ड को दुरुस्त रखेगी, बल्कि अतिक्रमण और निगम भूमि के गलत उपयोग पर भी पैनी नजर रखेगी। नगर निगम ने अपनी संपत्तियों के डिजिटलीकरण और प्रबंधन को लेकर पहले भी प्रयास किए हैं, लेकिन अक्सर डेटा की कमी या अपडेट न होने की शिकायतें रही हैं। इसी को देखते हुए, नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर यह नई समिति गठित की गई है, जिसकी अध्यक्षता मुख्य नगर योजनाकार (सीटीपी) संजीव मान करेंगे। उप नगर योजनाकार (विज्ञापन) और सेवानिवृत्त तहसीलदार हर्केश ...