कोडरमा, अगस्त 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जन समस्याओं के त्वरित और पारदर्शी समाधान के उद्देश्य से उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन शिकायत कोषांग की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, लघु सिंचाई, निबंधन, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय सहित अन्य विभागों द्वारा की गई कार्रवाईयों का जायजा लिया गया। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आमजनों की शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध व प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। विशेष रूप से दाखिल-खारिज और भूमि विवाद से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को लंबित आवेदनों का शीघ्र निपटारा करने का आदेश दिया, ताकि...