गुड़गांव, मई 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा इंजीनियरिंग वर्कस पोर्टल पर टेंडरों का डेटा अपलोड नहीं करने पर चार कार्यकारी अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तीन सप्ताह में जवाब मुख्य अभियंता को देने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि नगर निगम के मुख्य अभियंता विजय ढाका ने 15 दिन पहले सभी कार्यकारी अभियंताओं को एचईडब्ल्यू पोर्टल पर टेंडरों का पुराना डाटा हटाने और नए एस्टीमेट और टेंडर की जानकारी अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन निगम के किसी भी कार्यकारी अभियंता ने इसको गंभीरता से नहीं लिया। किसी भी अधिकारी ने पोर्टल पर टेंडर की जानकारी अपलोड नहीं की। इस कारण मुख्य अभियंता ने कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, मनोज कुमार, अजय पंघाल, सचिन यादव को कारण बताओ नोटिस दिया है। हालांकि, कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल, मनोज कु...