फरीदाबाद, मई 19 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के नागरिक अपनी संपत्ति का स्वयं सत्यापन कर सकते हैं। इसके लिए संपत्ति मालिकों को सरकार के पोर्टल पर जाकर स्वयं सत्यापन करना होगा। नगर निगम की अतिरिक्त निगमायुक्त सलोनी शर्मा ने बताया कि शहर के लोग अपनी संपत्ति को स्वयं प्रमाणित करने के लिए वेबसाइट https://property.ulbharyana.gov.in पर जाकर लॉगिन करना होगा। जिस मोबाइल नंबर के माध्यम से उपयोगकर्ता वेबसाइट को खोलेगा, उसकी समस्त जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी। उन्होंने बताया कि लोग वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर विवरण देखकर स्वयं प्रमाणित करें। इसके साथ ही इस पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर भी लिंक कर सकते हैं । उसके बाद नगर निगम पोर्टल की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं। इस वेबसाइट पर संपत्ति कर सहित, विकास शुल्क की अदायगी भी की...