बेगुसराय, अप्रैल 27 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए इको क्लब फॉर मिशन लाइफ का गठन किया गया है। इसके माध्यम से पर्यावरणीय गतिविधियों व परियोजनाओं में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इको क्लब के तह संचालित गतिविधियों को सुव्यवस्थित करने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से एक पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल पर सभी विद्यालयों का पंजीयन कराया जाएगा। 30 अप्रैल तक सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों का पंजीयन सुनिश्चित करना है। पंजीयन के बाद विद्यालय की ओर से पोर्टल पर गतिविधियों से संबंधित आलेख, फोटोग्राफ, वीडियो क्लिप, प्रेस कतरन आदि को नियमित रूप से प्रत्येक सप्ताह अपलोड किया जाएगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से डीईओ व ...