कोडरमा, दिसम्बर 16 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन शिकायत कोषांग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त आमजन की शिकायतों एवं आवेदनों के त्वरित, प्रभावी और समयबद्ध निष्पादन पर विशेष जोर दिया गया। समीक्षा के दौरान प्रखंड एवं अंचल कार्यालय, विद्युत विभाग, सहकारिता विभाग, अपर समाहर्ता कार्यालय, आपूर्ति विभाग, नगर पंचायत एवं नगर परिषद, परिवहन विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित लंबित व प्राप्त आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पोर्टल पर दर्ज सभी आवेदनों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए तथा शत-प्रतिशत निष्पादन करते हुए आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में अबुआ आवास निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं, कस्तूरबा गांधी आवासीय बा...