गाज़ियाबाद, अगस्त 24 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीडीए में आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का तुरंत निस्तारण करना होगा। साथ ही जिस विभाग की शिकायत होगी, उसके प्रभारी या एई को शिकायतकर्ता से फोन पर बात कर निस्तारण के बारे में जानकारी लेनी होगी। ऐसा नहीं करने वालों पर सख्ती की जाएगी। जीडीए में हर महीने आईजीआरएस पर शिकायत आती है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण और शिकायतकर्ता को संतुष्ट करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में जीडीए वीसी अतुल वत्स ने निर्देश दिया है कि प्राधिकरण में आने वाली शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया जाए। कोई भी शिकायत पेंडिंग में न रखी जाए। शिकायत का निस्तारण करने के बाद संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ता से फोन पर संपर्क करें और उसे संतुष्ट करे। ताकि शिकायत का पूरी तरह से निस्तारण हो सके। यद...