हरिद्वार, सितम्बर 24 -- सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने जल निकाय पुनर्जीवन कार्यों की समीक्षा बैठक में 50 जल निकाय पुनर्जीवन कार्यों में से 40 कार्य पूरे होने के बाद भी सूचनाएं नीति आयोग के पोर्टल पर अपलोड नहीं करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने इस लापरवाही पर बहादराबाद के बीडीओ मानस मित्तल का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि सभी जल निकायों की बिफोर और आफ्टर फोटोग्राफ समेत अद्यतन जानकारी बुधवार शाम तक पोर्टल पर अपलोड की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा नहीं होने पर संबंधित विभागों के खिलाफ कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...