भागलपुर, मार्च 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शिक्षकों के स्थानांतरण व पदस्थापन के लिए ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर सूचनाएं अपडेट की जाएंगी। इस क्रम में शिक्षकों के स्थानांतरण व पदस्थापन के लिए उनकी कोटि (नियमित शिक्षक, विद्यालय अध्यापक, नियोजित शिक्षक व विशिष्ट शिक्षक) के अनुसार उपलब्धता व आवश्यकता का सूचना विवरण ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने निर्देश जारी किया है। उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों के लेखापाल सह डाटा इंट्री ऑपरेटर को लैपटॉप व स्कूल से मिली पदस्थापना विवरणी के साथ डीपीओ (स्थापना) कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा है। उन्होंने इस कार्य को 24 घंटे के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...