बागपत, दिसम्बर 28 -- फ़रवरी में गन्ने के साथ दलहनी फसल उगाने के लिए उर्द और मूंग का बीज वितरण किया जाएगा। उप कृषि निदेशक विभाक्ति चतुर्वेदी ने बताया कि बीज को प्राप्त करने के लिए किसान कृषि दर्शन-2 पोर्टल पर ऑन लाइन बुकिंग करानी है। किसी भी जन सेवा केंद्र पर बुकिंग करा सकते है। बुकिंग कराने के लिए किसानो का दर्शन-2 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना या डिटेल्स अपडेटेड होना जरूरी है। किसान अपने आधार से इसे चैक करा लें और बीज की बुकिंग करा दें। किसान के नाम एक एकड़ कृषि भूमि होना जरूरी है। बीज फ्री प्राप्त होगा और बुवाई के बाद खेत का फोटो जीपीएस सहित शासन को जाएगा और फसल कटाई के समय फसल उत्पादन का ब्यौरा और फोटो भी शासन को भेजे जाएगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...