जमशेदपुर, नवम्बर 29 -- कुछ दिनों से अलग-अलग जगहों पर चल रहे सेवा शिविर में लगातार लोग मंईयां सम्मान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन दे रहे हैं। प्रतिदिन 500 से 600 लोग आवेदन कर रहे हैं। हालांकि अभी योजना का पोर्टल नहीं खुला है। इस कारण उसकी ऑनलाइन इंट्री नहीं हो पा रही है। इस कारण अंचल कार्यालय में भारी संख्या में फॉर्म इकट्ठा हो गया है। कर्मियों का कहना है कि जबतक पोर्टल नहीं खुलेगा, ऑनलाइन इंट्री नहीं हो सकेगी। वैसे भी इतनी संख्या में फॉर्म आए हैं कि उसकी इंट्री करने में ही महीनों लग जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...