रुद्रपुर, नवम्बर 3 -- खटीमा, संवाददाता। धान खरीद पोर्टल खोले जाने की मांग को लेकर किसान सोमवार को मंडी समिति में मुखर हो गए। सुबह से करीब 35 ट्रॉलियां मंडी परिसर में खड़ी रहीं। धान खरीद का लक्ष्य पूरा हो जाने के कारण किसानों का धान नहीं तौला जा सका, जिससे आक्रोश फैल गया। किसान नेता मनजिंदर सिंह भुल्लर चढूनी ग्रुप के नेतृत्व में किसानों ने मंडी में प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार वीरेंद्र सजवान से भुल्लर ने पोर्टल खोलने की मांग की। तहसीलदार ने किसानों की बात उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। सरकारी कांटे और कच्चे आढ़तों में लक्ष्य पूरा हो चुका है, जिसके चलते कई किसानों का धान तौल नहीं पाया। प्रशासन के साथ वार्ता के बावजूद समाधान नहीं निकल सका। किसानों की ट्रॉलियां मंडी और गांवों में खड़ी रहीं। इस दौरान कोऑपरेटिव एडीओ जगदी...