लातेहार, नवम्बर 25 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के पूर्वी जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने बिना पोर्टल खुले शिविर में धड़ाधड़ मईयां समान योजना और अबुआ आवास के लिए फॉर्म जमा लेने पर नाराजगी जताई है। जिप सदस्य ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर में जो फॉर्म लिए जा रहे हैं, जब उसका पोर्टल खुला ही नहीं है तो उक्त फॉर्म के इंट्री होने पर सवाल उठ रहा है। कब पोर्टल खुलेगा और उक्त फॉर्म इंट्री होंगे ,यह कहना मुश्किल सा लग रहा है। सरकार के द्वारा ग्रामीण महिलाओं और अन्य लोगो के साथ एक तरह से छल किया जा रहा है। उन्होने बताया कि बिना इंट्री किये उक्त सैकड़ो फॉर्म को रख दिया जा रहा है। फॉर्म जमा करने के लिए महिलाएं काफी परेशानी भी उठा रही हैं। एक दिन में दो- दो पंचायत में शिविर लगाने से भी ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही है। दो -तीन घण्टे के लिए लग रह...