देवरिया, सितम्बर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। खाद बीज विक्रेता संघ की बैठक गुरुवार को शुक्रवार को शहर स्थित एक मैरिज हॉल पर हुई। इसमें पोर्टल के माध्यम से बीज बिक्री थोपने का आरोप लगाते हुए संगठन ने इसका विरोध किया। इस दौरान बीज विक्रेताओं ने कहा कि सरकार एवं कृषि विभाग द्वारा खुदरा बीज विक्रेताओं पर साथी पोर्टल के माध्यम से बीज बिक्री थोपना अनुचित है। बैठक में खुदरा बीज एवं उर्वरक विक्रेताओं पर कृषि विभाग द्वारा हो रहे शोषण एवं उर्वरक रजिस्टर व स्टॉक रजिस्टर के माध्यम से विक्रेताओं के हो रहे शोषण पर भी विरोध दर्ज कराया गया। खाद विक्रेताओं ने कहा कि उर्वरक बिक्री के समय ओवर रेटिंग एवं टैगिंग के नाम पर उर्वरक विक्रेताओं का शोषण हो रहा है जबकि जिले के थोक विक्रेताओं द्वारा पहले से ही खुदरा विक्रेताओं को ओवर रेटिंग एवं टैगिंग करके दिया जा रह...