सीवान, अगस्त 8 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। भारत सरकार का पोर्टल अपडेट होने के बाद अब जिले में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का ई-गोल्डेन कार्ड निर्माण को गति बढ़ने की उम्मीद बढ़ गयी है। मिले एक आंकड़े के अनुसार पिछले 30 दिनों में 6 हजार 593 लाभार्थियों का ई-गोल्डेन कार्ड बनाया गया है। पहले लाभार्थियों के राशन कार्ड व आधार कार्ड में दर्ज नाम में एकरूपता नहीं होने के कारण तमाम कोशिश के बावजूद भी कार्ड निर्माण को गति नहीं मिल पा रही थी। यहीं कारण रहा कि अबतक 54 फीसदी लाभार्थियों का ही ई-गोल्डेन कार्ड बनाया जा सका था। बताया गया कि दिसंबर 2023 के बाद से किए गए सुधार का अबतब अपडेट नहीं किया जा सका था। लेकिन इधर 20 जून 2025 तक सुधार के लिए दिए गए सभी आवेदनों पर कार्य कर पोर्टल को अ...