प्रयागराज, मई 16 -- उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री (तकनीकी शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण, बाट एवं माप) आशीष कुमार पटेल ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में तकनीकी शिक्षा और बाट-माप के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। दोनों विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने तकनीकी शिक्षा की परियोजनाओं की जानकारी ली। बाट-माप विभाग की ओर से चल रहे उपभोक्ता संरक्षण की योजनाओं और परियोजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर आ रही शिकायतों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पोर्टल की कितनी शिकायतों का निस्तारण हुआ है। निर्देश दिया कि पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक शीघ्रता से निस्तारण कराया जाए। मंत्री ने बाट माप के नामांकन के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। पूछा कि कितने नए व्यापारियों को जोड़ा गया, घटतौली पर...