रामपुर, नवम्बर 2 -- संभागीय परिवहन विभाग का ऑनलाइन पोर्टल पिछले कई दिनों से अनियमित रूप से काम कर रहा था। कभी लॉगइन नहीं हो पाती तो कभी आवेदन सबमिट नहीं होता, जिससे आवेदकों को परेशानी होती थी। जिस कारण रामपुर में प्रतिदिन आवेदन करने वाले औसतन पचास लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन,अब तकनीकी समस्या के दूर होने से उन्हें राहत मिली है। ऑनलाइन पोर्टल पर घर बैठे लर्निंग लाइसेंस या ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले आवेदक परेशानी झेल रहे थे। पोर्टल की तकनीकी गड़बड़ी के कारण न तो नए आवेदन हो पा रहे थे और न ही ऑनलाइन परीक्षा देने वालों का टेस्ट हो पा रहा है। लेकिन, अब पोर्टल सही हो गया है, जिससे आवेदकों को राहत मिली है। रोजाना दफ्तर पहुंच रहे आवेदक आवेदकों को सुलभता प्रदान करने के लिए संभागीय परिवहन विभाग की ओर से हर दिन दर्जनों...