लखनऊ, दिसम्बर 2 -- मौलाना कल्बे जवाद ने उम्मीद पोर्टल की कमियां गिनायी वक्फ की जानकारी न होने वालों ने बनाया उम्मीद पोर्टल लखनऊ, कार्यालय संवाददाता मजलिस-ए-उलमा-ए-हिन्द के जनरल सेक्रेटरी मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने उम्मीद पोर्टल की खामियों, लगातार सर्वर डाउन की तीखी आलोचना की। मौलाना ने मंगलवार को अपने आवास पर वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण के लिए बनाए गए उम्मीद पोर्टल की खामियां गिनाईं। मौलाना ने कहा कि यह पोर्टल ऐसे लोगों ने बनाया है जिन्हें वक्फ के बारे में कोई जानकारी नहीं है। आए दिन इसमें बदलाव होते रहते हैं जिससे दिक्कतें पैदा हो रही हैं। मौलाना ने कहा कि खुद पोर्टल बनाने वालों को नहीं पता कि औकाफ के मसले क्या हैं और वक्फ कितने प्रकार के होते हैं। कम से कम पोर्टल बनाने वालों को वक्फ बोर्ड या औकाफ के विशेषज्ञों से सलाह लेनी चाहिए थी। मौलान...