जमशेदपुर, अगस्त 24 -- सीपी कबीर क्लब टुइलाडूंगरी की ओर से क्लब प्रांगण में पोरा तिहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवकी साहू ने की। उन्होंने बताया कि पोरा तिहार छत्तीसगढ़ में बैलों की पूजा, पोरा पटकने और धान के पूर्ण परिपक्व होने की खुशी में कुशोत्पाटनी भाद्रपद अमावस्या के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सुबह से ही बैलों को नहलाकर सजाया गया और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। मीठा चीला, नारियल, गुलगुला, ठेठरी, खुरमी, अईरसा, चौसेला, खीर, पुड़ी-बड़ा आदि पकवान चढ़ाए गए और बाद में इन्हें प्रसाद के रूप में बैलों को खिलाया गया। साथ ही मिट्टी और लकड़ी से बने बैलों को चलाने की परंपरा निभाई गई, ताकि बच्चों को बैल की सेवा और खेती-किसानी की समझ विकसित हो। लड़कियों को भी मिट्टी के खिलौने जैसे पोरा जाता, चूल्हा, कढ़ाई-बर्तन देकर घर संभाल...