गिरडीह, जुलाई 29 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झामुमो प्रखंड कमेटी द्वारा सोमवार को मुक्तेश्वर महतो का 26 वां शहादत दिवस पोरदाग में मनाया गया। झामुमो डुमरी प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस शहादत दिवस कार्यक्रम में झामुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पार्टी के डुमरी विधानसभा प्रभारी अखिलेश्वर महतो बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने स्व मुक्तेश्वर महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम स्थल पर झामुमो का झंडा फहराया। इस दौरान उन्होंने स्व. मुक्तेश्वर महतो के पुत्र प्रदीप महतो को अंग वस्त्र भेंटकर हाल-चाल जाना। मौके पर उन्होंने कहा कि आज मुक्तेश्वर महतो जैसे झारखंड के शहीदों के कारण ही हमें अलग झारखंड राज्य मिला है। उनकी शहादत हमें जुल्म और अन्याय के विरुद्ध संघर्ष के लिय...