गिरडीह, सितम्बर 21 -- जमुआ। पोबी संकुल की 6 पंचायत के महिला समूहों का वार्षिक सम्मेलन शनिवार को जमुआ प्रखंड के पंचायत सचिवालय जगन्नाथडीह के बगल विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन दीप जलाकर जगन्नाथडीह पंचायत के मुखिया रंजीत राम एवं पोबी पंचायत की मुखिया बैजन्ती देवी ने संयुक्त रूप से किया। इस संकुल को आजीविका मिशन के तहत सरकार द्वारा दो करोड़ की राशि मुहैया कराई गई है। धुरैता की पंस सदस्य उर्मिला देवी ने सम्मेलन में कहा कि पोबी संकुल के 6 पंचायतों में 365 समूह सक्रिय हैं जिसमें 4260 सदस्य और 35 गांव हैं। कार्यक्रम में जगन्नाथडीह के मुखिया रंजीत राम ने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें इसके लिए स्वरोजगार से जुड़ना जरूरी है। कहा कि पूंजी की कमी नहीं रहेगी। समूह की महिलाओं के लिए सरकार जमुआ के सभी सात संकुलों में दो दो करोड़ रुपए...