जमशेदपुर, अप्रैल 26 -- रोमन कैथोलिक समुदाय के पोप फ्रांसिस के निधन पर शुक्रवार को संत जोसफ वेलफेयर सेंटर, गोलमुरी में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मसीही समाज के लोगों के साथ-साथ सर्वधर्म समाज के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। श्रद्धांजलि समारोह में जमशेदपुर डायोसिस के बिशप टेलेस्फोर बिलुंग की अगुवाई में पोप को याद किया गया। इस दौरान शोक व्यक्त करते हुए पवित्र आत्मा के लिए प्रार्थना की गई। बिशप टेलेस्फोर बिलुंग ने कहा कि पोप फ्रांसिस एक वैश्विक आध्यात्मिक नेता थे और शांति, करुणा व मानवता के प्रतीक थे। उनके जीवन और विरासत का सम्मान करते हुए जमशेदपुर धर्मप्रांत ने उनकी उल्लेखनीय सेवा को श्रद्धांजलि अर्पित की। बिशप ने कहा कि पोप फ्रांसिस ने पूरी दुनिया को प्रेम और सहिष्णुता का पाठ पढ़ाया। उनके निधन की खबर सुनकर पूरी दुनिया में लोगों क...