बोकारो, अप्रैल 27 -- बोकारो, प्रतिनिधि। रविवार को सेक्टर 4 के रोमन कैथलिक संत मेरी चर्च में पोप फ्रांसिस के नाम से विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया। चर्च के फादर अविनाश मिंज ने विश्वासियों के साथ मिलकर विशेष प्रार्थना की। पोप फ्रांसिस्को की आत्मा की शांति के लिए कामना की गई। इसके बाद एक-एक कर उपस्थित मसीहियों ने श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के लिए शहरी क्षेत्र के साथ साथ आस पास से लोग भी शामिल हुए थे। इस मौके पर फादर अविनाश मिंज ने कहा कि पोप फ्रांसिस की सेवा दुनिया में हमेशा याद रखी जाएगी। उनके निधन पर दुनिया भर में गम का महौल है। उनके द्वारा किया गया काम विश्वासियों को हमेशा जागृत करता रहेगा। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बोकारो के अन्य चर्च में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर फादर अविनाश मिंज, मतियस हेंब्रम, एरिक बाग्येक,...