धनबाद, अप्रैल 22 -- धनबाद पोप फ्रांसिस के निधन पर सोमवार को संत एंथोनी चर्च में शोक सभा की गई। इस मौके पर चर्च के फादर अमातूस कुजूर ने शोक संवेदना जाहिर करते हुए बताया कि पूरी दुनिया में एक अरब से अधिक कैथोलिकों के आध्यात्मिक पोप फ्रांसिस शांति और करुणा की विरासत छोड़कर इस दुनिया से चले गए हैं। इससे न सिर्फ कैथोलिक बल्कि दुनिया का प्रत्येक समाज मर्माहत है। बताया कि प्रभु के आदेश पर पोप फ्रांसिस ने शांति, दया और और करुणा का महासागर हमलोगों के लिए छोड़ गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...