पटना, अप्रैल 21 -- ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि पोप फ्रांसिस का निधन ईसाई धर्म ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने 88 वर्ष की उम्र में वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। ईस्टर के अवसर पर पोप फ्रांसिस ने अपने आख़िरी संदेश में जरूरतमंदों की मदद करने, भूखों को खाना देने और विकास को बढ़ावा देने वाली पहलों को प्रोत्साहित करने की अपील की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...