पटना, अप्रैल 22 -- पोप फ्रांसिस के निधन पर गृह मंत्रालय ने तीन दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। इसके आलोक में बिहार सरकार ने भी मंगलवार को उनके सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है। मंत्रिमंडल सचिवालय ने आदेश में कहा है कि 22 और 23 अप्रैल को राजकीय शोक रहेगा। पोप फ्रांसिस की अंत्येष्टि के दिन भी राजकीय शोक रहेगा, जिसकी तिथि की सूचना अलग से जारी होगी। इस अवधि में पूरे राज्य में उन सभी भवनों पर, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस दौरान राजकीय समारोह एवं सरकारी मनोरंजन के कार्यक्रम नहीं होंगे। गौर हो कि परम पूज्य पोप फ्रांसिस का निधन 21 अप्रैल को हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...