बलिया, अप्रैल 21 -- बलिया, संवाददाता। कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का 88 वर्ष की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। इसकी सूचना मिलने पर यहां ईसाई समुदाय के लोगों व मिशनरी स्कूलों में शोक छा गया। पोप के निधन के शोक में विद्यालयों को मंगलवार को बंद रखा जाएगा। साथ ही चर्च में विशेष प्रार्थना सभा होगी। शहर से सटे होली क्रॉस स्कूल में मंगलवार को शिक्षण कार्य नहीं होगा। स्कूल प्रशासन के अनुसार विद्यालय में अवकाश रहेगा। चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। उधर, पोप के निधन पर संत फ्रांसिस इंटर कालेज परसिया (रसड़ा) में भी मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है। यहां भी प्रार्थना सभा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...