कटिहार, सितम्बर 29 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के तहत चलाए जा रहे तीन बड़े अभियान 'एक पेड़ मां के नाम 2.0 पौधारोपण, विद्यांजलि पोर्टल रजिस्ट्रेशन और मिशन लाइफ के तहत ईको क्लब गठन में कटिहार जिला अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाया है। ताज़ा आंकड़े बताते हैं कि पौधारोपण और रजिस्ट्रेशन में कटिहार राज्य औसत से पिछड़ा है, जबकि ईको क्लब गठन में भी स्थिति बहुत उत्साहजनक नहीं है। पौधारोपण अभियान का हाल कटिहार जिले में कुल 1,42,030 पौधारोपण का लक्ष्य तय हुआ था, लेकिन अब तक सिर्फ 31,939 पौधे ही लगाए जा सके हैं। यह लक्ष्य का मात्र 22.49 फीसदी है। इस आधार पर कटिहार की स्थिति बिहार के 38 जिलों में 28वें स्थान पर है। जबकि कई जिले 60 फीसदी से अधिक पौधारोपण कर चुके हैं। विद्यांजलि पोर्टल रजिस्ट्रेशन: शिक्षा मंत्रालय के म...