गुमला, नवम्बर 18 -- गुमला। जिला मुख्यालय के सिसई रोड स्थित पोद्दार धर्मशाला के पास इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी होने का मामला सामने आया है। स्कूटी मालिक निशांत कुमार ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में निशांत ने बताया कि उनका स्टाफ किसी कार्य से स्कूटी लेकर गया था। उसने स्कूटी पोद्दार धर्मशाला के पास खड़ी की थी। कुछ देर बाद लौटने पर स्कूटी गायब मिली। आस पास काफी खोजबीन के बाद भी स्कूटी का पता नहीं चल सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...