जमशेदपुर, अगस्त 25 -- पोद्दार वैश्य कल्याण समिति के अध्यक्ष अरुण पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग में आज संरक्षक रामलखन पोद्दार, रामानुज पोद्दार, भरत पोद्दार, महासचिव श्रीकांत देव, राजीव रंजन पोद्दार, राम उदगार पोद्दार, अभिषेक गांधी एवं रुपेश पोद्दार मुख्य रूप से शामिल हुए। इसमें वैश्य पोद्दार महासभा बिहार के द्वारा 31 अगस्त को आयोजित वैश्य पोद्दार जन अधिकार समागम में शामिल होने का निर्णय लिया गया। समिति के महामंत्री श्रीकांत देव ने बताया कि कार्यक्रम पटना स्थित कर्पूरी ठाकुर सभागार में आयोजित होगा। उक्त समागम में बिहार के सभी जिलों के अलावे उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई के साथ जमशेदपुर सहित झारखंड के विभिन्न जिलों से समिति का 10 सदस्यीय दल 30 अगस्त को पटना के लिए रवाना होगा। देव ने बताया कि पोद्दार ...