धनबाद, जून 6 -- पंचेत, प्रतिनिधि। निरसा के एमपीएल ओपी क्षेत्र अंतर्गत पोद्दारडीह गांव निवासी बरडांग मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास कुमार के घर से बुधवार की रात डेढ़ लाख की जेवरात चोरी हो गई। घटना के वक्त घर पर कोई भी सदस्य नहीं थे। पैतृक गांव बोकारो गए हुए थे। जिसका लाभ चोरों ने उठाया और मुख्य दरवाजा के ताला को तोड़कर घटना को अंजाम दिया। सूचना पर एमपीएल ओपी की पुलिस पहुंची और जांच शुरु कर दी है। भुक्तभोगी प्रधानाध्यापक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि वे पूरे परिवार के साथ पोद्दारडीह गांव में पिछले 10 वर्षों से किराए के मकान में रह रहे हैं। 26 मई को परिवार के साथ चंदनकियारी बोकारो गए हुए थे। इस बीच घर में चोरी हुई है। इधर प्रधानाध्यापक की पत्नी यशोदा देवी ने बताया कि गुरुवार को पति को स्कूल में ज्वाइनिंग करना था। पोद्दारडीह स...