बागेश्वर, फरवरी 1 -- कपकोट, संवाददाता। तहसील के पोथिंग गांव में पिछले दो हफ्तों से एक साथ करीब 50 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है। ये बच्चे बुखार, पेट दर्द, सिर दर्द और बदन दर्द से पीड़ित हैं। एकाएक कई बच्चों के बीमार होने से गांव के लोगों की चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों ने गांव से करीब 30 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट के प्रभारी चिकित्साधिकारी को पत्र लिखकर चिकित्सकों की टीम गांव में भेजकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कराने और उचित उपचार कराने की मांग की है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रशासक भूपेश गड़िया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट के प्रभारी चिकित्साधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि पोथिंग गांव के प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ने वाले कई विद्यार्थी अनजान बीमारी से पीड़ित हैं। इन बच्चों को पेट ...