नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को देश में पोत और बंदरगाहों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक समर्पित निकाय 'ब्यूरो ऑफ पोर्ट सिक्योरिटी' (बीओपीएस) के गठन को लेकर बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने पूरे देश में एक सुदृढ़ बंदरगाह सुरक्षा ढांचा तैयार करने पर जोर दिया। अमित शाह ने निर्देश दिया, बंदरगाहों की सुरक्षा व्यवस्था जोखिम आधारित और चरणबद्ध तरीके से लागू की जाए। इसमें बंदरगाहों की संवेदनशीलता, व्यापारिक महत्व, भौगोलिक स्थिति और अन्य कारकों को ध्यान में रखा जाए। बैठक में केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री तथा नागरिक उड्डयन मंत्री भी शामिल हुए। गृह मंत्रालय के अनुसार, यह ब्यूरो बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत काम करेगा और पोतों व बंदरगाह सुविधाओं की स...