धनबाद, फरवरी 2 -- धनबाद दक्षिण रेलवे के सेलम मंडल में ब्लॉक के मद्देनजर 13352 एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस फरवरी महीने में छह दिन बदले रूट से चलेगी। ट्रेन दो, चार, छह, 18, 25 और 27 फरवरी को पोत्तनूर-इरुगूर होकर चलेगी। इस रूट पर कोयंबटूर स्टेशन पर एलेप्पी का अस्थायी ठहराव दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...